ईडी की ईसीआईआर में दावा : पूर्व कवासी लखमा को हर महीने मिलती थे 50 लाख रुपए
By : hashtagu, Last Updated : December 29, 2024 | 11:26 pm
रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुआ शराब घोटाला काफी लंबे समय से प्रदेश की राजनीति में सुर्खियों पर है। इस मामले में शनिवार को भी पूर्व मंत्री कवासी लखमा समेत कई अन्य के खिलाफ ईडी (ED against former minister Kawasi Lakhma and many others)ने दबिश देकर कार्रवाई की। सूत्रों के हवाले से ईडी ने अपनी ईसीआईआर में दावा किया है कि इस घोटाले में बतौर कमीशन हर महीने 50 लाख रुपए (50 lakh rupees every month)पूर्व मंत्री कवासी लखमा को भी मिलते थे। हालांकि कवासी लखमा ने हर महीने कमीशन मिलने की बात से इनकार किया है। इस घोटाले में अन्य नेताओं और अफसरों का भी नाम सामने आया है। बता दें कि ईडी ने अब तक इस मामले में करीब 65 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं कवासी लखमा ने अब खुद अपने आप को अनपढ़ बता दिया है। सवाल उठता है कि कांग्रेस शासनकाल में राजस्व के लिहाज से सबसे अहम आबकारी विभाग से जुड़े तमाम काम क्या कवासी लखमा खुद करते थे ? या उनकी आड़ में कोई और। अब प्रश्र का जवाब तो ईडी की जांच से ही पता चल पाएगा।
यह भी पढ़ें: शराब घोटाला : हाईकोर्ट ने अनवर ढेबर की जमानत याचिका की खारिज कहा- आरोपी को नहीं दिया जा सकता जमानत का लाभ