ममता दीदी को ‘CM विष्णुदेव’ की चिट्ठी! आदिवासी समुदाय के लिए न्याय की अपील

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) को छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने पत्र लिखा है

  • Written By:
  • Updated On - February 27, 2024 / 05:14 PM IST

रायपुर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) को छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने वहां संदेशखाली में आदिवासी समुदाय पर हुए अत्याचार को लेकर न्याय दिलाने की अपील की है। साय ने अपने पत्र में लिखा, पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में 50 से अधिक जनजाति समुदाय की महिलाओं से नृशंस दुष्कर्म, आदिवासियों की जमीन छीनने जैसी घटनायें शर्मनाक है।

वारदात में लिप्त दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र प्रेषित कर रहा हूं। आशा है ममता जी इस पत्र पर संज्ञान लेकर पश्चिम बंगाल के पीड़ितों के प्रति न्याय करेंगी।

 

यह भी पढ़ें : Special story :  छत्तीसगढ़ ‘ई-गवर्नेन्स’ में मॉडल राज्य बनेगा! CM विष्णुदेव का मास्टर प्लान

यह भी पढ़ें : किसान सम्मान निधि योजना के 5 साल : किसानों के आर्थिक उन्नयन पर मोदी सरकार का फोकस

यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव: कर्नाटक में मतदान जारी, कांग्रेस व एनडीए जीत के प्रति आश्वस्त

यह भी पढ़ें : SBI की रिपोर्ट में खुलासा, देश में ‘गरीबी’ के आंकड़ों में आई गिरावट, ग्रामीण एवं शहरी आय के अंतर में भी आई कमी