शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व IAS अनिल टुटेजा का CM को खत! न्याय की मांग के साथ बताईं बड़ी बातें

शराब घोटाले में आज ईडी ने पूर्व IAS अनिल टुटेजा को न्यायिक रिमांड पर लिया है। इन सब के बीच उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

  • Written By:
  • Updated On - April 24, 2024 / 08:41 PM IST

रायपुर। शराब घोटाले में आज ईडी ने पूर्व IAS अनिल टुटेजा (Former IAS Anil Tuteja) को न्यायिक रिमांड पर लिया है। इन सब के बीच उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कई बड़ी बातों का खुलासा करते हुए न्याय की मांग की है। अपने पत्र में खुद को निर्दोष बताते हुए अनिल टुटेजा ने खुद पर लगाये ED के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने पत्र में कहा है कि ईडी ने उन्हें शराब घोटाले का मास्टर माइंड कहा है। ईडी ने उन्हें बिना अपना पक्ष रखे दिये ही घोटाले का मास्टर माइंड कहा है, जो न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है।

छह पन्ने के पत्र में अनिल टुटेजा ने आबकारी विभाग से जुड़े पहलू, अपनी जिम्मेदारी और अन्य अधिकारियों के संदर्भ में भी पूरी बातें लिखी है। अनिल टुटेजा ने लिखा है कि एसीबी ने जो उनके खिलाफ की जा रही जांच पर रोक लगायी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पेंशन स्वीकृति तथा जीपीएफ भुगतान संबंधित निर्देश अधिकारियों को शीघ्र देने की मांग की है।

नीचे पत्र को पढ़ें :

 

यह भी पढ़ें : जब हम विकसित भारत की बात करते हैं तो कांग्रेस और दुनिया में बैठी कुछ ताकतों का माथा गरम हो जाता है-पीएम मोदी