Liquor scam : अधिकारी AP त्रिपाठी 7 दिन की न्यायिक रिमांड पर!

दो हजार करोड़ शराब घोटाला (Liquor scam) मामले में कोर्ट ने आबकारी विभाग के अधिकारी एपी त्रिपाठी (Excise Department Officer AP Tripathi) को...

  • Written By:
  • Updated On - May 26, 2023 / 04:21 PM IST

रायपुर। दो हजार करोड़ शराब घोटाला (Liquor scam) मामले में कोर्ट ने आबकारी विभाग के अधिकारी एपी त्रिपाठी (Excise Department Officer AP Tripathi) को 7 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले में पकड़े गए आबकारी अधिकारी अरुण पति त्रिपाठी और होटल कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन को 23 मई मंगलवार को विशेष न्यायाधीश अजय प्रताप सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया था।

कोर्ट ने पप्पू ढिल्लन को 2 दिन एपी त्रिपाठी को 3 दिन की ईडी रिमांड पर ईडी को सौंपा था। ईडी की रिमांड खत्म होने के बाद आज एपी त्रिपाठी को पुनः कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 7 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। वह 2 जून तक अब जेल में रहेंगे। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने 13 दिन पहले आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और शराब वितरण कंपनी सीएसएमसीएल के पूर्व एमडी अरुण पति त्रिपाठी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया था।

बचाव पक्ष ने डिस्टलरी में हुए अपराध पर सवाल खड़े करते हुए डिस्टलरी संचालकों के खिलाफ पहले कार्यवाही करने की बात कही। जज ने ईडी से डिस्टलरी संचालकों के खिलाफ क्या कार्यवाही की या करने की बात पूछी। ईडी ने जांच चलने का हवाला देकर आने वाले 2 से 3 महीने में कार्यवाही करने की बात कही है। जानकारों के मुताबिक ईडी डिस्टलरी संचालकों को गिरफ्तारी के अलावा बना सकती है गवाह।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : Korea : गोबर के पेंट से जीवन में भरे खुशियों के रंग!