महादेव बुक सट्टा : ईडी ने एक दिन में जब्त की 388 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति

By : hashtagu, Last Updated : December 8, 2024 | 4:21 pm

  • अब तक 2300 करोड़ रुपए की संपत्ति कर चुकी है जब्त
  • रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 5 दिसंबर को महादेव बुक सट्टा एप/(Mahadev Book Satta App on 5th December)वेबसाइट के प्रमोटर, पैनल संचालक और प्रमोटरों के सहयोगियों की 387.99 करोड़ रुपए चल और अचल संपत्ति कुर्क की है. इसके साथ ही महादेव सट्टा एप मामले में करीब 2300 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति जब्त (Movable and immovable property worth Rs 2300 crore seized)की जा चुकी है।

    ईडी की ताजा कार्रवाई में चल संपत्ति के तौर पर मॉरीशस स्थित कंपनी, एफपीआई और एफडीआई के माध्यम से हरि शंकर टिबरेवाल से संबंधित मेसर्स टानो इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज फंड द्वारा किया गया निवेश शामिल है, वहीं छत्तीसगढ़, मुंबई और मध्य प्रदेश में स्थित अचल संपत्ति शामिल है.

    महादेव ऑनलाइन बुक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब तक कुल 2295.61 करोड़ जब्त, जमा अथवा कुर्क किए गए हैं. वहीं जांच के दौरान ईडी ने अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ विशेष न्यायालय (पीएमएलए), रायपुर के समक्ष चार अभियोजन शिकायतें दायर हैं।

    यह भी पढ़े :  छत्तीसगढ़ : ये तीन नाम के भेजे गए पैनल, इनमें से ही होंगे नए डीजीपी