महादेव कावरे ‘आवास-पर्यावरण एवं वाणिज्यिक कर आबकारी’ के विशेष सचिव नियुक्ति…
By : hashtagu, Last Updated : September 11, 2023 | 4:13 pm
डॉ. अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी ने दी बधाई और शुभकामनाएं
रायपुर। आवास एवं पर्यावरण तथा वाणिज्य कर आबकारी विभाग के विशेष सचिव (Special Secretary of Housing and Environment and Commercial Tax Excise Department) (स्वतंत्र प्रभार) के पद पर महादेव कावरे (Mahadev Kavre) ने आज मंत्रालय में उपस्थित होकर कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर डॉ. अम्बेडकर वेल्फेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ की ओर से महादेव कावरे को बधाई और शुभकामनाएं दी गई। साथ ही मंत्रालय में उनके विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी कावरे से सौजन्य मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंट किया।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व कावरे दुर्ग संभाग के संभागीय आयुक्त के पद पर पदस्थ थे। राज्य शासन द्वारा पिछले दिनों जारी आदेश के तहत उन्हें विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) छत्तीसगढ़ शासन, आवास एवं पर्यावरण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग, आयुक्त आबकारी और नगर एवं ग्राम निवेश तथा प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पाेरेशन लिमिटेड का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
यह भी पढ़ें : ‘विधानसभा’ चुनावी जंग के सभी मोर्चे पर ‘कांग्रेस’ ने उतारे ‘सियासी’ योद्धा! देखें जारी सूची…
यह भी पढ़ें : ‘विधानसभा’ चुनावी जंग के सभी मोर्चे पर ‘कांग्रेस’ ने उतारे ‘सियासी’ योद्धा! देखें जारी सूची…