महाकुंभ : विष्णुदेव अपनी धर्म पत्नी सहित पूरी कैबिनेट संग लगाई डुबकी, साथ ‘साय-रमन’ ने कांग्रेस पर छोड़े तीखे बाण…VIDEO

  • Written By:
  • Updated On - February 13, 2025 / 01:48 PM IST

रायपुर। महाकुंभ में स्नान का पुण्य लाभ (Benefits of bathing in Mahakumbh) लेने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) अपनी धर्मपत्नी सहित अपने पूरे कैबिनेट के साथ प्रयागराज में पहुंचे और डुबकी लगाई। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा यहां आना हम लोगों का सौभाग्य है। सीएम ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमारे गर्वनर रमन डेका, स्पीकर डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्रीगण, सांसद, विधायक, सभी लोग परिवार सहित प्रयागराज की पावन भूमि में आए हैं. यहां त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे. साथ ही छत्तीसगढ़ की खुशहाल के लिए गंगा मईया से कामना करेंगे, उनसे आशीर्वाद लेंगे।

हमारे संतों ने तो राहुल गांधी को धर्म से बाहर कर दिया है- सीएम

सीएम ने आगे कहा कि कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री कैबिनेट से आए हैं. लेकिन हम कैबिनेट के साथ-साथ सांसद और विधायकों को भी साथ लेकर आए हैं. सबके साथ आनंद ही अलग है. वहीं उन्होंने राहुल गांधी के कुंभ नहीं आने को लेकर कहा कि ये तो पावन भूमि है, सभी को आना चाहिए। लेकिन जिसके नसीब में नहीं है वो कहां से आएगा. लेकिन उन्होंने मनुस्मृति को लेकर जो बोला है उसे लेकर धर्म संसद में तो हमारे संतों ने उन्हें धर्म से अलग कर दिया है।

जिस पर भगवान की कृपा होती है वो ही आ पाते हैं- रमन सिंह

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रयागराज में आना ही अपने आप में एक अद्भुत अनुभव है. हम भी पूरे मंत्रिमंडल, सांसद और विधायकों के साथ आए हैं. उन्होंने महाकुंभ ना आने पर विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि यहां तो वहीं लोग आ पाते हैं जिसकी तकदीर में होता है। ये भी भगवान की कृपा है. उनकी कृपा जिस पर होती है वहीं ऐसे पुण्य स्थलों पे आता है।

  • महाकुंभ में स्नान करने राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट के मंत्री, बीजेपी के विधायक, सांसद और कांग्रेस के 6 विधायक आज प्रयागराज पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा आज छत्तीसगढ़ का मंत्रिमंडल, विधानसभा अध्यक्ष, कांग्रेस के भी विधायक सभी प्रयागराज जा रहे हैं. संगम में स्नान कर सभी पुण्य के भागी बनेंगे। मां गंगा से छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए कामना करेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय ने प्रयागराज जाने को लेकर कहा, प्रयागराज की भूमि काे वंदन करने जा रहे हैं. नई ऊर्जा के साथ छत्तीसगढ़ वापस आएंगे और नए विश्वास के साथ अपने आस्था को आगे बढ़ाएंगे. मां गंगा से सीएम साहब के लिए उत्तम स्वास्थ्य की कामना करेंगे। छत्तीसगढ़ की जनता से मुख्यमंत्री रात के दो बजे तक मिलते रहते हैं, छत्तीसगढ़ की जनता से उनका मिलना कायम रहे, सीएम की एनर्जी बनी रहे, यही प्रार्थना करेंगे।

 

 

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में खिलेगा कमल, जनता कांग्रेस से त्रस्त : अरुण साव