CG कांग्रेस संगठन में ‘कार्यक्रमों’ की प्रमुख हलचलें! एक नजर में…

रायपुर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजीव भवन शंकर नगर रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस (Chhattisgarh Pradesh Congress) अध्यक्ष ....

  • Written By:
  • Publish Date - August 14, 2023 / 09:54 PM IST

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज राजीव भवन रायपुर में ध्वजारोहण करेंगे

रायपुर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजीव भवन शंकर नगर रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस (Chhattisgarh Pradesh Congress) अध्यक्ष दीपक बैज सुबह 8.30 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान संगठन (Organization) के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे।

15 अगस्त को कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक

15 अगस्त को रात्रि 8.30 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में प्रदेश चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित है। बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रभारी सचिव द्वय डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ उपस्थित रहेंगे।

प्रदेश चुनाव समिति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री मो. अकबर, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मंत्री अनिला भेडिया, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री मोहन मरकाम, मंत्री गुरू रूद्र कुमार, पूर्व अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक अमितेष शुक्ल, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी, पारस चोपड़ा, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष, प्रदेश सेवादल के मुख्य संगठक शामिल है।

एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा का दौरा कार्यक्रम

एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा 16 अगस्त बुधवार को सुबह 9 बजे रायपुर से बिलासपुर के लिये रवाना होंगी। सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ भवन बिलासपुर पहुंचेंगी। सुबह 11.30 बजे छत्तीसगढ़ भवन में वरिष्ठ कांग्रेसजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगी।

एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा 17 अगस्त सुबह 10 बजे बिलासपुर से जांजगीर के लिये रवाना होंगी। सुबह 11 बजे सर्किट हाउस जांजगीर पहुंचेंगी। सुबह 11.30 बजे सर्किट हाउस में वरिष्ठ कांग्रेसजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगी। शाम 5 बजे जांजगीर से बिलासपुर के लिये रवाना होंगी। एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा 18 अगस्त को सुबह 9 बजे बिलासपुर से कोरबा के लिये रवाना होंगी। सुबह 11 बजे सर्किट हाउस कोरबा पहुंचेंगी। सुबह 11.30 बजे सर्किट हाउस में वरिष्ठ कांग्रेजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगी। शाम 4 बजे कोरबा से रायपुर के लिये रवाना होंगी।

यह भी पढ़ें : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस : BJP ने याद की देश विभाजन की पीड़ा