सुकमा में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम: जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
By : hashtagu, Last Updated : May 30, 2025 | 9:01 am

स्थान: सुकमा, छत्तीसगढ़
तारीख: 30 मई 2025
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले (Sukuma district) में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिले के मेट्टागुड़ा शिविर के अंतर्गत बोट्टेतोंग गांव के घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किए हैं।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर जिला बल और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को गश्त पर भेजा गया था। टीम ने सुबह करीब 10:30 बजे बोट्टेतोंग गांव के जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान यह बरामदगी की।
क्या-क्या मिला:
गश्ती दल ने जंगल से 15 बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) सेल, 17 विस्फोटक रहित बीजीएल सेल, 78 बीजीएल बॉडी, 19 बीजीएल हेड, 3 बीजीएल बॉटम कवर, एक विस्फोटक रहित हैंड ग्रेनेड और अन्य नक्सली सामान बरामद किया। इसके अलावा बीजीएल सेल निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी मौके से मिली है।
सुरक्षाबलों की सतर्कता से टली बड़ी घटना
अधिकारियों का कहना है कि यह विस्फोटक सामग्री सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से छुपाकर रखी गई थी। सुरक्षाबलों की सतर्कता और समय रहते कार्रवाई से एक बड़ी घटना टल गई। राहत की बात यह रही कि गश्त पर निकले सभी जवान पूरी तरह सुरक्षित हैं और वापस अपने शिविर लौट आए हैं।