रायपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा: पूर्व मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी, 7 जुलाई को साइंस कॉलेज मैदान में जुटेगी भीड़

By : dineshakula, Last Updated : July 4, 2025 | 11:02 pm

रायपुर, छत्तीसगढ़: 7 जुलाई को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjuna Kharge) की सभा आयोजित की जाएगी। इस आयोजन की तैयारियों के लिए शुक्रवार को रायपुर स्थित राजीव भवन में एक हाई लेवल बैठक हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और अन्य पूर्व मंत्री शामिल हुए।

बैठक में पूर्व मंत्रियों को सभा में भीड़ जुटाने और आयोजन की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने जानकारी दी कि यह सभा ‘किसान, जवान, संविधान’ थीम पर आधारित होगी, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे और संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल भाषण देंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से 25,000 से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

बैज ने छत्तीसगढ़ की मौजूदा भाजपा सरकार पर किसानों को लेकर झूठे वादे करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि खरीफ सीजन में धान की खेती सबसे लाभदायक होती है, लेकिन सरकार बीज और खाद की पर्याप्त व्यवस्था नहीं कर पा रही है। किसानों को धान के बजाय तिलहन और दलहन फसलों के लिए प्रोत्साहन देकर भ्रमित किया जा रहा है ताकि उन्हें धान खरीदने की जिम्मेदारी से बचा जा सके।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश की 90% सोसाइटी में किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रही है और बीज की भी भारी कमी है। सरकार समीक्षा की बात तो करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।