छत्तीसगढ़। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (State President Mohan Markam) ने राजनांदगांव में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ के समापन पर पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं को एकजूट रहने का आह्वान किया। इसके पूर्व उन्होंने मां शीतला मंदिर से पूजा-अर्चना कर की। इस यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना मकसद था। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उन्होंने इस यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता तक पहुंचाया। मोहन मरकाम ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी 75 प्लस का टारगेट लेकर चल रही है।
मोहन मरकाम ने कहा कि पिछली बार राजनांदगांव विधानसभा सीट से विधायक और तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Dr Raman Singh) बोल्ड होते-होते बच गए थे। उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में हम राजनांदगांव विधानसभा और लोकसभा सीट दोनों जीतेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने शहर के वार्डों में पदयात्रा की। उन्होंने लोगों तक इस यात्रा के संदेश को पहुंचाया।शहर के जयस्तंभ चौक पर यात्रा के समापन अवसर पर सभा का आयोजन भी किया गया था। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।
पदयात्रा के समापन अवसर पर राजनांदगांव में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पहुंचे। उनके आगमन पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने उनका भव्य स्वागत किया। मोहन मरकाम ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से भारत की एकता, अखंडता, भाईचारे, सामाजिक सौहार्द्र को लेकर राहुल गांधी का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया है।