मरकाम की ‘दो टूक’, बोले, मोदी के मंत्री ‘बजट’ पर फैला रहे झूठ!

By : madhukar dubey, Last Updated : February 6, 2023 | 12:07 pm

छत्तीसगढ़। (Mohan Markam)  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भाजपा के केंद्रीय बजट को लेकर मोदी के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल (Minister Arjun Meghwal) के दावों की आलोचना की हैं। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि इस बजट में कहीं भी जनता की भलाई नहीं दिख रही है। बजट की नाकामी छिपाने के लिए मोदी के मंत्री शहर-शहर घूमकर झूठ फैला रहे हैं।

मोहन मरकाम ने कहा, मोदी सरकार ने देश की जनता के सामने जो बजट रखा है उसमें जनता की भलाई कहीं नजर नहीं आ रही है। इस बजट से ना तो बेरोजगारी दूर होगा ना महंगाई कम होगी ना किसानों की आमदनी दोगुनी होगी। अमृत काल में देश की जनता मोदी की महंगाई काल की मार को झेल रही है।

आजादी के बाद कांग्रेस की सरकार ने जो एक मजबूत भारत का निर्माण किया था, उस भारत को आर्थिक रूप से खोखला करने का काम मोदी सरकार ने ९ साल में किया है।

मरकाम ने कहा, मोदी-२ के आखिरी बजट के बाद भाजपा का जनविरोधी चरित्र जनता के बीच उजागर हो गया है। भाजपा की कथनी और करनी में अंतर साफ-साफ दिख रहा है।

बजट की असफलता को छुपाने के लिए मोदी सरकार के मंत्री शहर-शहर घूम कर झूठ बोल रहे हैं। बीते ८ साल में जितने बजट प्रस्तुत की गई कोई भी बजट भाजपा के द्वारा चुनाव में किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाई है।

हर महत्वपूर्ण सेक्टर में कटौती की गई

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा, मोदी सरकार का २०२३-२४ का जो बजट है उस में मनरेगा के फंड में कटौती कर दिया गया है। शिक्षा फंड में कटौती किया गया है, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य स्किम में कटौती किया गया है। किसानों को राहत देने का कोई प्रोग्राम नहीं है। इससे समझ में आता है कि नीरस बजट है। मोहन मरकाम ने कहां, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ५-त्र डाटा की बात करते हैं लेकिन गरीब के आटा, दूध और रसोई गैस के दाम कैसे कम हो इस पर चर्चा करने से मोदी सरकार सदन से भागती है।

आदिवासियों के लिए १५ हजार करोड़ के बजट का नाकाफी बताया

मोहन मरकाम ने कहा, केंद्र सरकार ने देशभर के आदिवासियों के लिए मात्र १५ हजार करोड का बजट में प्रावधान किया है। वहीं छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार ४ साल में ५० हजार करोड़ से अधिक की राशि आदिवासी वर्ग की बेहतरी के लिए, शिक्षा और स्वास्थ्य के पीछे खर्च कर चुकी है। मरकाम ने कहा, सिवाय हवा हवाई दावों के इस बजट में कुछ भी नहीं है।