‘IIIT’ की ‘मेधा शक्ति’ का विश्व में ‘बजेगा’ डंका!, भूपेश ने ‘बढ़ाया’ हौंसला
By : madhukar dubey, Last Updated : April 24, 2023 | 2:51 pm
सूचना प्रौद्योगिकी आधुनिक कृषि और वानिकी के साथ-साथ ग्रामीण आबादी के जीवन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि ट्रिपल आईटी नया रायपुर ने कृषि, वानिकी और ग्रामीण विकास की दिशा में कार्य करने का निर्णय लिया है। कृषि के क्षेत्र में ऐसे यंत्र और उपकरण विकसित किए जाएं, जिनका उपयोग साधारण व्यक्ति भी आसानी से कर सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे आज खेतों में दवाओं के छिड़काव के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के पूर्व डायरेक्टर जनरल और ब्रम्होस एयरोस्पेस नई दिल्ली के पूर्व सीईओ श्री सुधीर मिश्रा ट्रिपलआईटी नव रायपुर में उपस्थित है। दीक्षांत समारोह के लिए बोर्ड चेयरमैन स्टीवन पिंटो समारोह की अध्यक्षता कर रहे हैं।