‘महाधिवेशन’ में चिकित्सा की कमान ‘TS सिंहदेव’ के हाथ!, देखें VIDEO

(TS Singhdev) स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा (Miss Selja) के बीच महाधिवेशन को लेकर गुफ्तगू हुई।

  • Written By:
  • Updated On - February 22, 2023 / 08:26 PM IST

छत्तीसगढ़। (TS Singhdev) स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा (Miss Selja) के बीच महाधिवेशन को लेकर गुफ्तगू हुई। मौके पर कुमारी शैलजा ने अतिथि रूपी पदाधिकारियों को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए उन्होंने करीब 15 हजार पदाधिकारियों के लिए चिकित्सा व्यवस्था को लेकर आज उन्होंने टीएस सिंहदेव के साथ बैठक की। जहां उन्होंने बिंदुवार चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने टीएस सिंहदेव के साथ मिलकर चिकित्सा संबंधी व्यवस्था का खाका खींचा।

गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर अलग-अलग समिति बनाई गई है। इसमें तमाम व्यवस्थाओं के अलावा स्वास्थ्य संबंधी पहलू भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। चूंकि देश भर से नेता यहाँ पहुचंगे तो उनकी स्वास्थ्य को लेकर सजग नजर आ रहे है। इसके लिए आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने बैठक ली।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बताया 24 घंटे कंट्रोल रूम रहेगा, जैनम मानस भवन में कंट्रोल रूम स्थापित कर रहे हैं। जहां डॉक्टर रहेंगे। इसके अलावा एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए मेकाहारा, रामकृष्णा, एम्स हॉस्पिटल का सहयोग मिल रहा है। इन अस्पतालों में आईसीयू बेड की व्यवस्था की गई है।