मंत्री ‘अमरजीत भगत’ बोले, ‘ऑपरेशन लोटस’ बकवास! BJP पर साधा निशाना

By : hashtagu, Last Updated : November 30, 2023 | 4:59 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतगणना (Counting of votes in chhattisgarh) से पहले बीजेपी और कांग्रेस को हॉर्स ट्रेडिंग का डर सताने लगा है। बीजेपी को ऑपरेशन लोटस का डर वाले सवाल पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत (Food Minister Amarjeet Bhagat) ने कहा कि ऑपरेशन लोटस बकवास हैं। चोर की दाढ़ी के तिनका कहावत भाजपा के ऊपर फिट बैठती है। जीती हुई सरकार को बदलने वाले ऐसी बात शोभा नहीं देती है। कांग्रेस कभी ऐसे कृत्य नहीं करती। ये सब बीजेपी का काम है।

बीजेपी को हारने का डर सता रहा

सांसद सुनील सोनी गड़बड़ी की आशंका को लेकर निर्वाचन आयोग जाएंगे। इस पर अमरजीत भगत ने कहा कि सुनील सोनी को हारने का डर सता रहा है। हारने के बाद बहाना क्या रहेगा उसकी तैयारी कर रहे हैं। समाचार छन के आ रहा, लोग खुद कह रहे कांग्रेस का समर्थन किया है। बीजेपी के लोग बहाना ढूंढ रहे हैं की हार के बाद क्या बोला जाए।

नतीजों के बाद बीजेपी के नेताओं को ढूढना पड़ेगा

भाजपा के सीनियर लीडर मतगणना के पहले छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस पर अमरजीत भगत ने कहा कि सभी नेताओं को 3 तारीख के बाद ढूंढते रह जाओगे, पाओगे नहीं, जो जहां से आया वापस लौट जाएगा। चुनावी मेला के लिए आये थे। मेला का ठेला खत्म हो गया है।

हमें किसी पूर्वानुमान पर भरोसा नहीं

आज शाम एग्जिट पोल आएगा। इस पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि हम किसी पूर्वानुमान पर भरोसा नहीं करते। हमें विश्वास हैं लोगों की मदद की है, उसका आशीर्वाद हमें मिलेगा। आदिवासी क्षेत्रों में काम किया। किसानों के लिए काम किया है।

3 दिसंबर के बाद धान खरीदी ने आएगी तेजी

धान खरीदी की गति धीमी होने पर भगत ने कहा कि धान की खरीदी 3 तारीख के बाद बढ़ जाएगी। सत्ता शील सरकार आने के बाद धान की सबसे ज्यादा कीमत मिलेगी। इसलिए किसान अभी नहीं बेच रहे, हम धान तेजी से खरीदेंगे। ज्यादा से ज्यादा किसानों के धान ख़रीदे जाए बस इस पर फोकस है।

जनता कांग्रेस के साथ

3 दिसंबर के नतीजे पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि इंतज़ार का दौर समाप्त हो रहा हैं अब हम करीब आ गए हैं। विश्वास है कि सुखद परिणाम आएगा। कांग्रेस की सरकार बनेगी।

यह भी पढ़ें : भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं दीपक चाहर