रायपुर। जैसे जैसे भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है। अभी तक बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मनंद नेताम पर गैंगरेप के आरोप को लेकर दोनों पार्टियों में घमासान मचा हुआ है। लेकिन अब सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। ऐसे में इधर भी बीच खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बयान चर्चा में आ गया है। उन्होंने दावा किया की वे चुनाव के एक दिन पूर्व बड़ा खुलासा करेंगे और बीजेपी को जनता के सामने बेनकाब करेंगे।
उन्होंने कहा की भाजपा में ही विभीषण मौजूद है। मतदान से एक दिन पहले जनता को बताएंगे कि कौन है वो विभीषण जो उपचुनाव में कांग्रेस की मदद कर रह है। उन्होंने कहा है कि 4 दिसंबर को नाम सहित विभीषण का खुलासा करेंगे। मंत्री भगत ने कहा है कि इस काम को पूरा किए बिना मुझे चैन नहीं मिलेगा। उनका कहना है की बीजेपी प्रत्याशी को बचाने के लिए रमन सिंह ने उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को फोन किया था। इसका वे सबूत के साथ खुलासा करेंगे।
इधर, रमन सिंह ने किया पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मंत्री अमरजीत भगत के विभीषण वाले पर बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा भगत जी पहले अपनी पार्टी में आपस में एक दूसरे को नीचा दिखाने की साजिश चल रही है। पहले खुद के पार्टी के विभीषण कौन हैं, खोजें।
भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा
भानुप्रतापपुर विधानसभा में 256 मतदान केन्द्र है। इनमें 17 शहरी क्षेत्र में तो 239 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है। विधानसभा क्षेत्र में नक्सल दृष्टिकोण से 10 अतिसंवेदनशील तथा 47 संवेदनशील मतदान केन्द्र है। भानुप्रतापपुर विधानसभा में 1,95,822 मतदाता है जिसमें से एक तृतीय लिंग भी शामिल है।
READ MORE: रेप केस के बाद भी प्रत्याशी कैसे बना – भाजपा हाईकमान सकते में, कई स्टार प्रचारक प्रचार से दूर