रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा था, छत्तीसगढ़ में 5 से 6 हजार करोड़ रुपये चावल का घोटाला हुआ है। इसकी जांच करने के लिए दिल्ली से टीम आ गई है। कहा था, हमने विधानसभा में मुद्दा उठाया था। कांग्रेस सरकार ने गरीबों का निवाला छीना है। इनके इस बयान पर आज खाद्य मंत्री अमरजीत भगत (Food Minister Amarjeet Bhagat) ने डॉक्टर रमन सिंह को खुली चुनौती दे डाली। अगर जांच में गड़बड़ी निकली तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। साथ ही उन्होंने रमन सिंह से सवाल करते हुए पूछा है कि अगर गड़बड़ी नहीं निकली तो क्या रमन सिंह इस्तीफा देंगे। मंत्री अमरजीत ने कहा, रमन सिंह के जमाने में नान घोटाला होता था। छत्तीसगढ़ में करोड़ों रुपए का घोटाला जांच के दायरे में है। हाईकोर्ट के आदेश पर जांच रुकी है। उन्होंने कहा कि बदले की कार्यवाही हो रही है। मंत्री अमरजीत ने कहा, रमन सिंह अब पलट के आरोप लगा रहे हैं चावल घोटाले का तो मैं चुनौती देता हूं। जांच में गड़बड़ी निकला तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। अगर गड़बड़ी नहीं निकला तो क्या रमन सिंह इस्तीफा देंगे।
पूर्व मंत्री राजेश मूणत (Former Minister Rajesh Moonat) ने इधर, मंत्री अमरजीत भगत के इस बयान को प्वाइंट करते हुए ट्विटर पर लिखा, अमरजीत भगत जी! आप ही क्यों? इस्तीफा तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पूरे मंत्रिमंडल को देना पड़ेगा,क्योंकि जनता ने भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है। कोयला, चावल,शराब,गोबर कुछ भी तो नहीं छोड़ा! कृपया चावल घोटाले से जुड़े निम्न तथ्यों का अवलोकन करें।
अमरजीत भगत जी! आप ही क्यों? इस्तीफा तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पूरे मंत्रिमंडल को देना पड़ेगा,क्योंकि जनता ने भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है। कोयला, चावल,शराब,गोबर कुछ भी तो नहीं छोड़ा! कृपया चावल घोटाले से जुड़े निम्न तथ्यों का अवलोकन करें। pic.twitter.com/EZJB24J7gN
— Rajesh munat (@RajeshMunat) May 12, 2023
इसे भी पढ़ें : चावल घोटाले पर BJP ने कांग्रेस को घेरा!, CM भूपेश से मांगे इस्तीफा