‘जयसिंह अग्रवाल’ ने भेजा ‘रेलवे मंत्री’ को ‘खत’, क्या लिखे, पढ़ें
By : madhukar dubey, Last Updated : March 20, 2023 | 8:10 pm
गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से बहाल किया जाए। औद्योगिक गतिविधियों की वजह से कोरबा प्रमुख व्यवसायिक केन्द्र और ऊर्जाधानी के रूप में पहचान रखता है। रेलों का परिचालन बाधित होने के कारण लोग परेशान हैं। यहां सभी प्रतिष्ठानों और कंपनियों में देश के सभी राज्यों के लोग कार्यरत हैं।
पढ़ें, क्या लिखा उन्होंने अपने पत्र में।
केंद्रीय रेलमंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि कोरबा से परिचालित हो रही समस्त यात्री गाड़ियों का परिचालन पूर्व की भांति गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से बहाल किया जाए। औद्योगिक गतिविधियों की वजह से कोरबा प्रमुख व्यवसायिक केन्द्र और ऊर्जाधानी के रूप में पहचान… https://t.co/DxdkUFNRSr pic.twitter.com/Orm8m1VPJ4
— Jaisingh Agrawal (@JaiSinghMLA) March 20, 2023