पत्रकार मुकेश चंद्राकर के अंतिम दर्शन करने मंत्री केदार कश्यप पहुंचे, किरणदेव ने व्यक्त की शोक संवेदना

By : madhukar dubey, Last Updated : January 4, 2025 | 12:22 pm

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री केदार कश्यप (Senior Minister of Chhattisgarh Kedar Kashyap) ने आज पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी के अंतिम दर्शन किए व परिवारजन से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पत्रकार मुकेश चंद्रकार (Journalist Mukesh Chandrakar) जी के नृशंस हत्या की घटना से मन व्यथित है भारी मन से उनके परिवार जनों से मिलकर ढांढस बंधाया और अंतिम दर्शन कर श्रधांजलि अर्पित किया। इस दुःखद क्षण में पूरा भाजपा परिवार मुकेश जी के परिवार के साथ खड़ा है आरोपियों को बख्शा नही जाएगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है। दोषी कोई भी हो उसे सजा जरूर मिलेगी। मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।

बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या ? ठेकेदार के सेप्टिक टैंक में मिला शव

यह भी पढ़ें : पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की बेटी सना सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं, बस ड्राइवर गिरफ्तार