मंत्री लखमा की ‘बीड़ी’ बनी सियासी! श्रीवास बोले, प्रदेश को ‘नशा’ में डूबो दिया

By : hashtagu, Last Updated : August 25, 2023 | 6:56 pm

रायपुर। आज आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने जनसंपर्क के दौरान बीड़ी पीते और उसके पीने की स्टाइल सीखने का विडियो वायरल हुआ है। इसके बाद बीजेपी ने भी सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। इस वीडियो की वायरल होते ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री के इस वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने चुप्पी साध ली है। महात्मा गांधी ने जीवन भर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ी। ये उनके विचारों की हत्या है। कैबिनेट मंत्री का इस तरह से खुलेआम नशा को बढ़ावा दे रहे है जिससे युवाओं के बीच गलत मैसेज जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने पूरे प्रदेश को नशा में डूबो दिया है।

पहले भी नशे को लेकर दे चुके हैं विवादित बयान

इसके पहले जगदलपुर में प्रेस से बात करते हुए शराब बंदी के मुद्दे पर कवासी लखमा ने कहा था कि छत्तीसगढ़ के लोगों को दारू पीने का स्टाइल नहीं आता। आप यदि ज्यादा दारू पीते हैं तो मर मर जाएंगे। लेकिन दारू सही मात्रा में पीने से आप मजबूत बन जाओगे। लखमा के इस बयान के बाद भी खूब सियासी बवाल मचा था।

दरअसल, कवासी लखमा इन दिनों आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने चुनावी क्षेत्र के दौरे पर है। ये वीडियो भी उसी इलाके का बताया जा रहा है। जिसमें लखमा एक गांव के दौर में है। जहां एक व्यक्ति बीड़ी पी रहा है तो उसके बीड़ी से टच करा कर वे भी बीड़ी जला लेते है। फिर कैमरे की ओर मुंह करके आगे बढ़ते हैं।

इसी बीच वह उस व्यक्ति को कहते हैं कि तुम भी मुंह से धुआं अंदर लो और नाक से निकालों। फिर वो खुद भी उस आदमी के साथ ऐसा करके कैमरे में हंसते है। इस दौरान लखमा के साथ उसके कई समर्थक भी मौजूद नजर आ रहे हैं।

Kavasi Lakhama00000222222

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के ‘चुनावी घोषण पत्र’ की बड़ी बात! मंत्री ‘अकबर और चौबे’ ने बताई…

यह भी पढ़ें : कमाल के मंत्री लखमा! बीड़ी ‘पीने की कला’ सीखा रहे! वायरल VIDEO