सदन में ‘मंत्री जी’ मुआवजे की ‘राशि’ पर घिरे!, पढ़ें, क्या बोले

By : madhukar dubey, Last Updated : March 22, 2023 | 5:58 pm

छत्तीसगढ़। विधानसभा में BJP विधायक शिवरतन शर्मा (Shivratan Sharma) ने छुईखदान उदयपुर (Chhuikhadan Udaipur) दनिया रोड की जमीन अधिग्रहण से प्रभावितों को मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किए जाने की ओर राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया। उनके मुताबिक क्षेत्र के 74 परिवार पट्टा धारी हैं जिन्हें अब तक मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किया गया।

इस पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल बोले- संबंधित क्षेत्र में प्रभावितों के लिए सरकार भुगतान की व्यवस्था कर रही है। 219 खातेदारों में से 149 खातेदारों की सूची तैयार कर ली गई है, इनमें आज खातेदारों को मुआवजा राशि भुगतान कर दी गई है। इन्हें 19 लाख से अधिक राशि भुगतान की गई है। 12 खातेदारों को जल्द प्रदान किया जाएगा। 134 खातेदार ऐसे हैं जिनके भुगतान की व्यवस्था प्रक्रियाधीन है। 77 खातेदारों का नाम फिर से जोड़ा गया है। निर्माण के एवज में छतिपूर्ति भुगतान के रुप में 5 करोड़ 85 लाख की राशि दी गई है।

शिवरतन शर्मा बोले- 2 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं निर्माण पर आज भी उन्हें मुआवजा राशि नहीं मिला। समय सीमा भुगतान की निर्धारित करें।

जवाब में जयसिंह अग्रवाल ने कहा- मुआवजा निर्धारण और भुगतान जल्द जारी किया जाएगा। पुनर्वास नीति के तहत जांच के बाद पट्टा निर्धारित किया जाएगा। जमीन अधिग्रहण के मामले में मुआवजे में एक वर्ष लग जाता है। जल्द भुगतान होगा, जल्द आवेदन लेकर प्रावधान किया जाएगा।