मंत्री ‘टंकराम वर्मा’ का भाजयुमो की बैठक में दहाड़! खिलाएंगे सभी ’11 लोस’ सीटों पर कमल
By : hashtagu, Last Updated : January 12, 2024 | 9:33 pm
रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला रायपुर ग्रामीण का जिला स्तरीय मंडल सशक्तिकरण अभियान (एक दिवसीय कार्यशाला) लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एवं विधानसभा स्तरीय नव मतदाता सम्मेलन के सन्दर्भ में बैठक आज भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा (Cabinet Minister Tankram Verma) कहा कि प्रदेश में युवाओं की भूमिका प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। जिस प्रकार से हमारे युवा कार्यकर्ताओं (youth workers) ने कड़ी मेहनत 2023 विधानसभा चुनाव में की है उसी क्रम को जारी रखते हुए हमें आगामी लोकसभा चुनाव में भी करनी है। प्रदेश की 11 की 11 लोकसभा सीटों में जनता की आशीर्वाद से कमल खिलाने में प्रदेश की युवाओं की भूमिका अहम रहेगी इसलिए हमें अधिक से अधिक युवाओं को भाजपा की रीति नीति से जोड़कर भाजपा परिवार में जोड़ना है ताकि देश का नेतृत्व फिर से एक बार मोदी जी के मजबूत हाथों में हो। मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जो वादे किए हैं उसे जल्द से जल्द पूरा करेगी। यह मोदी की गारंटी है जिसकी पूरा होने की पूरी गारंटी है। और इसकी शुरुआत हो गई है जल्द से जल्द भाजपा सभी वादों को पूरा करेगी और छत्तीसगढ़ को खुशहाल छत्तीसगढ़ बनायेगी।
इस दौरान रायपुर सांसद सुनील सोनी, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, उपकार चन्द्राकर, अशोक पांडेय, अनिल अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजयुमो फणेद्र भूषण वर्मा, समीर फरिकार, गजेन्द्र यादव, सुनील शर्मा, श्रीमती स्वाती वर्मा, सहित प्रदेश व जिले के पदाधिकारी, कार्यसमिति एवं मंडल के अध्यक्ष एवं महामंत्री की उपस्थिति में संपन्न हुई ।
यह भी पढ़ें : ‘सचिन पायलट’ पर सोनी ने ‘छोड़े’ सियासी तीर! बोले, कांग्रेस में चली रही ‘सिर-फुटौव्वल’!