असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर क्रूज पर पीएम मोदी ने छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ किया

By : hashtagu, Last Updated : December 21, 2025 | 11:58 am

गुवाहाटी, 21 दिसंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi)  ने असम दौरे के दौरान ब्रह्मपुत्र नदी में क्रूज पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने करीब 45 मिनट तक 25 छात्रों से सीधा संवाद किया। बातचीत में असम के विभिन्न जिलों से आए सरकारी, निजी और आवासीय स्कूलों के छात्र शामिल रहे।

प्रधानमंत्री गुवाहाटी के गेटवे टर्मिनल से क्रूज पर सवार हुए। यह कार्यक्रम इनलैंड वाटर ट्रांसपोर्ट की नई सुविधा के तहत आयोजित किया गया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और नदी क्षेत्र में पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात रहीं। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए ब्रह्मपुत्र नदी पर फेरी सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित की गईं।

‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान प्रधानमंत्री ने छात्रों से पढ़ाई के तरीके, परीक्षा के दबाव, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास से जुड़े मुद्दों पर बात की। उन्होंने छात्रों को परीक्षा को जीवन का एक हिस्सा मानने, तनाव से दूर रहने और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि असफलता से घबराने के बजाय उससे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

यह कार्यक्रम छात्रों को परीक्षा के तनाव से उबरने और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री ने छात्रों को खुलकर सवाल पूछने और अपनी बात रखने के लिए प्रोत्साहित किया।