22 को अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष छाबड़ा पदभार ग्रहण करेंगे, MLA पुरंदर मिश्र ने दी बधाई

प्रदेश के अल्पसंख्यक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा का पहभार ग्रहण समारोह आगामी 22 मई को अटलबिहारी वाजपेयी सभागार

  • Written By:
  • Updated On - May 20, 2025 / 07:49 PM IST

रायपुर। प्रदेश के अल्पसंख्यक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा(Newly appointed President Amarjit Chhabra) का पदभार ग्रहण समारोह (Taking over ceremony)आगामी 22 मई को अटलबिहारी वाजपेयी सभागार (मेडिकल कॉलेज परिसर) में होने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव व विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी, श्यामबिहारी जायसवाल, सांसद द्वय बृजमोहन अग्रवाल व रूपकुमारी चौधरी, विधायक धरमलाल कौशिक, राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, सम्पत अग्रवाल, सुशांत शुक्ला, गुरु खुशवंत साहेब, योगेश्वर राजू सिन्हा, महापौर द्वय मीनल चौबे सभापति सूर्यकांत राठौर, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर, सहित काफी संख्या में भाजपा नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

अल्पसंख्यकों के लिए घोषित प्रधानमंत्री नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रमों पर भी होगी चर्चा

पदभार ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अल्पसंख्यकों के सर्वतोमुखी विकास व कल्याण की दृष्टि से घोषित 15 सूत्रीय नवीन कार्यक्रमों पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रमों के तहत शिक्षा के अवसरों को बढ़ावा देना, एकीकृत बाल विकास सेवाओं की समुचित उपलब्धता, विद्यालयीन शिक्षा की उपलब्धता को सुधारना, उर्दू शिक्षण के लिये और अधिक संसाधन, मदरसा शिक्षा आधुनिकीकरण, अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति, मौलाना आजाद शिक्षा प्रतिष्ठान के माध्यम से शैक्षिक अधोसंरचना को उन्नत करना, आर्थिक कार्यकलापों और रोजगार में समुचित हिस्सेदारी, गरीबों के लिए स्वरोजगार एवं मजदूरी रोजगार योजना, तकनीकी शिक्षा के माध्यम से कौशल का उन्नयन, आर्थिक क्रियाकलापों के लिये अभिवृद्धित ऋण सहायता, राज्य एवं केन्द्रीय सेवाओं में भर्ती, अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के जीवन स्तर की दशा में सुधार करना, ग्रामीण आवास योजना में उचित हिस्सेदारी, अल्पसंख्यक समुदायों वाली मलिन (गन्दी) बस्तियों की स्थिति में सुधार, सांप्रदायिक दंगो की रोकथाम व नियन्त्रण, सांप्रदायिक घटनाओं की रोकथाम, सांप्रदायिक अपराधों के लिए अभियोजन, सांप्रदायिक दंगो के पीड़ितों का पुनर्वास के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस अब फेक न्यूज की फैक्ट्री बन गई है:रंजना साहू