रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने अपने एक्स पर लिखा, केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में ,स्वास्थ्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में पहली पंक्ति के हेल्थ वर्कर के रूप में, समर्पित भाव से कार्य करने वाली, मितानिन (Mitanin) (आशा) बहनों को भी #आयुष्मान_योजना के तहत हेल्थ कवर देने की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के इस संवेदनशील फैसले से छत्तीसगढ़ की मितानिन बहनों में खुशी की लहर है।”प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ”ने “देश के मुखिया” को पत्र लिखकर इस निर्णय के लिए , प्रधानमंत्री जी आभार व्यक्त किया है।
केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में ,स्वास्थ्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में पहली पंक्ति के हेल्थ वर्कर के रूप में, समर्पित भाव से कार्य करने वाली, मितानिन(आशा) बहनों को भी #आयुष्मान_योजना के तहत हेल्थ कवर देने की घोषणा की गई है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में… pic.twitter.com/ggi1h7Geab
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 3, 2024
यह भी पढ़ें : संत श्री गुरु रविदास के विचार और आदर्श आज भी प्रासंगिक-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय