MLA गुलाब कमरो ने कहा-दारू के नशे में भाषण दे रहे थे भैयालाल राजवाड़े
By : madhukar dubey, Last Updated : June 10, 2023 | 3:28 pm
पूर्व मंत्री भैयालाल रजवाड़े (Bhaiyalal Rajwada) ने कहा 4 महीना विधानसभा को बचा है। आपका विधायक फिर आरटीआई लगाएगा और भैयालाल के लिए फिर दारू ढोएगा। मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक स्वर्गीय गुलाब सिंह जब विधायक थे, उसके घर में गुलाब कमरो (Gulaab Kamaro) रहता था, खाना बनाता था और दारू ढोके लाता था और जमकर पिलाता था। पूर्व मंत्री भैयालाल रजवाड़े जनकपुर में आयोजित आक्रोश सभा मे मंच से यह दिया बयान है। जनसभा में रजवाड़े ने विधायक को जमकर कोसा और वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं।
भैयालाल राजवाड़े ने ये कहा
भाजपा के पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के बयान पर भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने पलटवार कर हमला किया। कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने कहा भैयालाल की दिमागी हालत सही नही, इसलिए अशोभनीय बयानबाजी कर रहे हैं।विधायक कमरो ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रजवाड़े दारू के नशे में धुत्त होकर भाषण दे रहे थे। पहले अपना चरित्र देखे फिर दुसरो पर टिप्पणी करे भैयालाल। विधायक कमरों ने कहा कि भाजपा के पूर्व मंत्री भैयालाल को मानहानि का नोटिस भी जारी करूंगा। अभी वर्तमान सरकार में महिला संसदीय सचिव और अम्बिका सिंहदेव व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर भी अश्लील टिपण्णी की थी।
गुलाब कमरो ने कहा-राजवाड़े मुझे जान से मारने की धमकी थी
गुलाब कमरों ने यह भी आरोप लगायाा कि 2013 में मुझे जान से मारने की धमकी दी थी। भाजपा का चाल चरित्र चेहरा है आदिवासियों कोोो दबाना आदिवासियों कोो कुचलना है।विश्व आदिवासी दिवस पर भाजपा ने अपने प्रदेश अध्यक्ष को हटाया था।इन बयान बीजेपी से यह तो साफ है कि राजनीति में अब नेता किसी भी स्तर पर जाकर बयान से रहे हैं। हालाकी इन बयानों का जनता पर कितना प्रभाव पड़ेगा यह तो नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव में ही पता चलेगा।
यह भी पढ़ें : IAS अफसर की पत्नी ने कराया दहेज प्रताड़ना का केस!