IAS अफसर की पत्नी ने कराया दहेज प्रताड़ना का केस!

By : hashtagu, Last Updated : June 10, 2023 | 3:05 pm

रायपुर। कोरबा की नवविवाहिता ने आईएएस पति संदीप कुमार झा (IAS Husband Sandeep Kumar Jha) के खिलाफ दहेज प्रताड़ना (Dowry harassment) का केस दर्ज कराया है। पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए है। पीडि़ता ने बताया कि थाना और एसपी स्तर पर सुनवाई नहीं होने से व्यथित होकर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। पीड़िता के द्वारा दायर किए गए परिवाद एवं अधिवक्ता शिवनारायण सोनी के द्वारा प्रस्तुत किए गए न्याय दृष्टांतों के आधार पर न्यायाधीश ने नवब्याहता के आईएएस पति के विरूद्ध दहेज प्रताडऩा एवं अप्राकृतिक कृत्य के अपराध में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

तेलंगाना कैडर के आईएएस अधिकारी संदीप कुमार झा का मूल निवास दरभंगा बिहार है। कोरबा निवासी युवती के साथ विवाह 21 नवंबर 2021 को मूल निवास दरभंगा में संपन्न हुआ था। विवाह में वधु पक्ष के द्वारा 1 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किए गए, लेकिन इसके बाद भी ससुराली जन खुश नहीं हुए। आरोप है कि पीड़िता के साथ बलपूर्वक अप्राकृतिक कृत्य किया गया एवं मारपीट भी की जाती रही।

पीड़िता द्वारा कहीं से भी न्याय न मिलने पर न्यायालय की शरण ली गई। न्यायालय में पीड़िता की ओर से अधिवक्ता शिवनारायण सोनी द्वारा प्रस्तुत तथ्यों व न्याय दृष्टांतों को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार सूर्यवंशी ने आवेदन स्वीकार करते हुए संदीप कुमार झा के विरूद्ध धारा 498 क, 377 भादवि के तहत प्रथम सूचना दर्ज करने एवं शीघ्र जांच कार्यवाही कर अंतिम प्रतिवेदन पेश करने सिविल लाइन थाना को आदेशित किया है।

यह भी पढ़ें : ‘गोडसे’ के मुद्दे पर आप भी कूदी! प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने दागे सवाल