छत्तीसगढ़। BJP विधायक सौरभ सिंह (MLA Saurabh Singh) ने बाघों की संख्या पर सरकार से सवाल किया है। उन्होंने कहा, सरकार बाघों की जनगणना (tiger census) बिना कराए ही झूठी संख्या लोगों के सामने रख रही है। जबकि हमने इस मुद्दे पर विधानसभा में भी प्रश्न मंत्री से पूछे थे, उन्होंने इस मामले में गोलमाल जवाब दिया है। लगातार छत्तीसगढ़ सरकार यह दावा कर रही है कि बाघों की संख्या बढ़ी है। लेकिन बाघों की संख्या तथ्य के साथ नहीं बता रही है। इंद्रावती में भी बाघों की कोई जनगणना नहीं हुई।
उसी तरह है अचानकमार है, वहां भी बाघों की जनगणना नहीं हुइ है। जहां भी टाइगर दिख रहे हैं, वो बाहरी हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग के पास कोई भी तथ्यात्मक जानकारी नहीं है। मैं पूछना चाह रहा हूं, कि बाघों की जनगणना की पद्धति से कराई है। किस-किस रिजर्व में कितने-कितने टाइगर हैं। इस सब बिंदुओं पर वन विभाग के पास के कोेई जानकारी नहीं है। टाइगर संरक्षण के नाम सिर्फ पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है। लेकिन वे टाइगर रिजर्व के पैसे को जंगल में ताल तलैया खुदवाने की बात करते हैं।
प्रदेश में बाघों की संख्या पर सरकार से सवाल !#cg #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/0V0dMcSkRP
— Saurabh Singh (@saurabhsinghcg) April 16, 2023