मंत्री ‘लखनलाल देवांगन’ की प्राथमिकता में ‘मोदी की गारंटी’! अफसरों को दिए दिशा-निर्देश

By : hashtagu, Last Updated : January 4, 2024 | 5:03 pm

  • वाणिज्य एवं उद्योग तथा श्रम मंत्री देवांगन ने मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों से काम-काज की ली जानकारी
  • रायपुर। प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग तथा श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन (Labor Minister Lakhanlal Dewangan) ने आज गुरुवार को यहां नवा रायपुर, अटल नगर स्थित मंत्रालय (महानदी) भवन में अपने विभागीय काम-काज के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा बनाई गई योजनाओं का लाभ आमजनों को समय पर दिलाना सुनिश्चित करें।

    उन्होंने मोदी जी की गारंटी (Modi ji’s guarantee) में शामिल विभागीय योजना पर तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उद्योग विभाग के सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुल हक, सचिव श्रम विभाग एवं श्रमायुक्त श्रीमती अलरमेलमंगई डी. सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें : मंत्री बृजमोहन ने दौड़ाई ‘मोदी की गारंटी’ की ‘Superfast’ गाड़ी! विकास की ‘नई उड़ान’ भरेगा छत्तीसगढ़