बना मानसून रायपुर और दुर्ग में बारिश! बाकी 9 जिलों में हैवी रेन अलर्ट

By : hashtagu, Last Updated : July 13, 2024 | 4:52 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग और रायपुर जिले (Durg and Raipur districts) में दोपहर के बाद झमाझम बारिश हुई। बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। इससे पहले मौसम विभाग ने आज सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में एक-दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना (Possibility of heavy rain) जताई है। 9 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में हैवी रेन कि संभावना है।

  • पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश कोरबा जिले में 95 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। वहीं, सरगुजा जिले में 75.7 मिमी, बलरामपुर जिले में 70, दंतेवाड़ा में 63.1, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 47.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश में अब तक औसत से 31 फीसदी बारिश कम हुई है।

प्रदेश में अब तक 31 फीसदी बारिश कम हुई

मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक 227.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो औसत से 31 प्रतिशत कम है। 1 जून से अब तक प्रदेश में 332.4 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी। प्रदेश के 12 जिलों में अब तक औसत बारिश हो चुकी है। 20 जिलों में औसत से कम और दो जिलों सरगुजा और बेमेतरा में सूखे जैसे हालात हैं।

यह भी पढ़ें : विष्णुदेव के संग उनकी कैबिनेट राम दरबार में पहुंची! राम मंदिर में गूंजा जय श्री राम, छत्तीसगढ़ के भांचा राम….LIVE

यह भी पढ़ें : बस्तर में तेजी से समग्र विकास का खींचा खाका! वित्त आयोग दल ने जनप्रतिनिधियाें से मांगे सुझाव