बना मानसून रायपुर और दुर्ग में बारिश! बाकी 9 जिलों में हैवी रेन अलर्ट
By : hashtagu, Last Updated : July 13, 2024 | 4:52 pm
- पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश कोरबा जिले में 95 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। वहीं, सरगुजा जिले में 75.7 मिमी, बलरामपुर जिले में 70, दंतेवाड़ा में 63.1, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 47.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश में अब तक औसत से 31 फीसदी बारिश कम हुई है।
प्रदेश में अब तक 31 फीसदी बारिश कम हुई
मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक 227.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो औसत से 31 प्रतिशत कम है। 1 जून से अब तक प्रदेश में 332.4 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी। प्रदेश के 12 जिलों में अब तक औसत बारिश हो चुकी है। 20 जिलों में औसत से कम और दो जिलों सरगुजा और बेमेतरा में सूखे जैसे हालात हैं।
यह भी पढ़ें : विष्णुदेव के संग उनकी कैबिनेट राम दरबार में पहुंची! राम मंदिर में गूंजा जय श्री राम, छत्तीसगढ़ के भांचा राम….LIVE
यह भी पढ़ें : बस्तर में तेजी से समग्र विकास का खींचा खाका! वित्त आयोग दल ने जनप्रतिनिधियाें से मांगे सुझाव