TS सिंहदेव के समर्थकों के हंगामे पर मूणत ने कसे तंज!

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव (Minister TS Singhdev) सरगुजा के दरिमा एयरपोर्ट (Darima Airport) का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

सरगुजा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव (Minister TS Singhdev) सरगुजा के दरिमा एयरपोर्ट (Darima Airport) का निरीक्षण करने पहुंचे थे। तभी प्रशासन द्वारा टीएस सिंहदेव के समर्थकों को प्रवेश करने पर रोक दिया गया है। इसके बाद वहां हंगामे के हालात पैदा हो गए। मंत्री सिंहदेव के अलावा मंत्री अमरजीत भगत, कांग्रेस विधायक डॉ. प्रीतम राम समेत भी यहां पहुंचे थे। ऐसे में अधिकारियों ने फूल देकर सभी का स्वागत किया। इन सब के अलावा कांग्रेस के पदाधिकारी भी एयरपोर्ट पहुंचे थे, लेकिन कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद और कुछ कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने बाहर ही रोक लिया। कांग्रेस नेताओं की पुलिस से बहस हो गई। यहां तक की गाली-गलौज के हालात बन गए।

टीएस सिंहदेव ने शांत कराया मामला, ये कहा

इस मामले को लेकर सिंहदेव ने पत्रकारों से चर्चा की। कहा- कलेक्टर एवं एसपी को परिपक्व होने की जरूरत है। उन्हें मालूम होना चाहिए कि किसे जाने देना चाहिए और किसे रोकना चाहिए। राज्य सरकार ने जो प्रोटोकॉल की सूची बना रखी है, उन्हें जिला प्रशासन को प्रोटोकॉल में प्राथमिकता देनी चाहिए। अगर कैबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री नीचे बैठे हैं और मंच खाली है तो यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। ऐसा नहीं होना चाहिए। यह किसी के साथ वालों की बात नहीं है। प्रोटोकॉल जो है, उसका पालन होना चाहिए।

अब इस मामले को लेकर बीजेपी के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने टीएस सिंहदेव पर तंज कसा है।