रायपुर। गुजरात में कांग्रेस का अधिवेशन (Congress session in Gujarat) चल रहा है, जहां पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के काम नहीं करने वालों को हटाने वाले बयान पर पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (Former Deputy Chief Minister TS Singhdev) बेबाक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो काम नहीं करते, वो खुद से कभी जगह नहीं छोड़ेंगे. इसके साथ ही सिंहदेव ने पार्टी में परफॉर्मेंस बेस्ड एसेसमेंट सिस्टम होने की बात कही।
यह भी पढ़ें : नक्सली पत्र पर विजश शर्मा की दो टूक ! कहा-बंदूक का जवाब बंदूक से
यह भी पढ़ें : CPI नेता मनीष कुंजाम के घर ACB-EOW की दबिश, जानिए पूरा मामला