सांसद बृजमोहन के पिता रामजीलाल अग्रवाल का निधन, अंतिम यात्रा में एक साथ दिखे भूपेश-रमन

By : hashtagu, Last Updated : May 25, 2025 | 7:49 pm

रायपुर: रायपुर से सांसद बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) के पिता रामजीलाल अग्रवाल का 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया। रविवार को उनका पार्थिव शरीर उनके VIP रोड स्थित निवास मौलश्री विहार से अंतिम यात्रा के लिए निकाला गया। रामजीलाल अग्रवाल को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। उनकी अंतिम यात्रा रामसागरपारा स्थित पैतृक निवास होते हुए मारवाड़ी श्मशान घाट तक पहुंची।

इस दौरान एक भावुक क्षण तब देखने को मिला जब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और भूपेश बघेल एक साथ अंतिम दर्शन के लिए बैठे दिखे। दोनों नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर संवेदना व्यक्त की।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने पिता को याद करते हुए कहा, “बापू जी नहीं रहे… उनका स्नेहभरा मार्गदर्शन हमारे जीवन में भगवान स्वरूप रहा। समाजसेवा और गौसेवा में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। वे अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक भी थे। यह हमारे लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसने जीवन में एक गहरी रिक्तता छोड़ दी है।”

रामजीलाल अग्रवाल को उनके सादे जीवन, सेवा भाव और समाज के प्रति समर्पण के लिए जाना जाता था। उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।