रायपुर। पूरे देश में 10 रुपए सिक्के के चलन हैं। लेकिन रायपुर (Raipur) में पिछले 6 सालों से इसका चलन लगभग खत्म हो चुका है। पर इसके पीछे ऐसी कौन सी वजह है। इसके असल कारण खोजने की फुर्सत किसी को नहीं मिली। व्यापारी के संघ भी सिक्के के प्रचलन के प्रति उदासीन रहे। इतने सालों के बीच रायपुर के कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे को सिक्के नहीं चलने की शिकायत मिली तो उन्होंने इसकी व्यवहारिक तौर पर जांच की।
पता चला की बैंकर्स ही सिक्के जमा करने से इंकार कर रहे थे। इसी वजह से दुकानदार भी 10 रुपए के सिक्के लेने से इंकार करने लगे। इधर, व्यापारियों के हितों की हिमायती चैंबर भी ने यह ध्यान नहीं दिया, बैंकर्स फुटकर व्यापारियों के सिक्के नही जमा कर रहे हैं। इसके चलते अब रायपुर के बाजार से 10 रुपए के सिक्के ही गायब हो गए।
चौंकाने वाली बात है की यहां आरबीआई की शाखा भी है। जहां शिकायत भी हुई थी, लेकिन अधिकारियों ने अनसुना कर दिया।
इन कारणों का पता लगाने के कलेक्टर ने चेतावनी दी है की अगर कोई दुकानदार 10 रुपए का सिक्का नहीं लेगा तो करवाई होगी।