भूपेश राज में ‘नाचीं खुशियां’, बेटी बोली, मैं बनूंगी डिप्टी कलेक्टर, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : February 11, 2023 | 6:42 pm
छात्रा बोली, मैं डिप्टी कलेक्टर बनूंगी
मुख्यमंत्री से बात करते हुए कविता कोसरिया ने बताया कि श्रमिक योजना के तहत छात्रवृत्ति योजना में 20 हजार रुपए मिले हैं। इस पैसे को पढ़ाई के खर्चों में लगाई हूं, आगे पढ़ाई करके डिप्टी कलेक्टर बनना चाहते हूं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छात्रा को पढ़ाई के बाद कोचिंग करवाने की बात कही।
इस विडियो के बाद ‘नीचे’ किसान का भी VIDEO देखें
गौठान ने बदली शीला चंदा की जिंदगी
मुख्यमंत्री से बात करते हुए शीला चंद्रा ने बताया कि 2020 से गांव में गौठान की शुरुआत हुई है। 60 हजार रुपए का लोन लेकर वर्मी कंपोस्ट बनाने की शुरुआत की थी और अब तक 22 सौ क्विंटल खाद का उत्पादन कर चुके हैं, जिसके एवज में 70 हजार रुपए की आमदनी हुई है और एक लाख 45 हजार रुपए का बोनस शासन की ओर से मिला है। इस तरह से कुल 8 लाख 45 हजार रुपए का मुनाफा हुआ है।
शीला ने बताया कि मुर्गी पालन बटेर पालन से समूह ने 90 हजार रुपए और मछली पालन से 45 हजार रुपए की आमदनी हुई है। वहीं ग्राम सुंदरकेरा की साहू ने बताया कि परिवार में चार लोग हैं, 35 किलो चांवल, नमक निःशुल्क मिलता है। उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर महंगा है, इसलिए नहीं भरवाते।
कर्जमाफी से मिली बड़ी राहत
खोरबहरा राम साहू ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऋण माफी के तहत उनका एक लाख 50 हजार रुपए का कर्ज माफ हुआ है। योजनाओं का नियमित लाभ होता है, परिवार के सभी लोग खुश हैं। मुख्यमंत्री से बात करते हुए विजय कुमार साहू ने बताया कि ऋण माफी के तहत उनका 90 हजार रुपए का ऋण माफ हुआ है। उन्होंने बताया कि 75 क्विंटल धान बेचा हूं ,सेकंड हैंड ट्रैक्टर भी खरीदा हूं। इन बातों को सुनकर मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी।
बोले, ट्रैक्टर खरीदा और अब मेरी जमीन भी बढ़ी
हरीश चंद्र साहू ने बताया कि सेकंड हैंड ट्रैक्टर भी खरीदा है, मेरी 9 एकड़ जमीन है। उसने मुख्यमंत्री श्री बघेल से कहा कि आपकी सरकार आयी है, तभी से खेती-किसानी का कार्य कर रहा हूं। पहले रेगहा देता था।
सीएम ने किसानों को दी बधाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों से ऋण माफी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना में मिली क़िस्त सम्बंध में पूछा, जिस पर सभी ने हाथ उठाकर हां में जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी न्याय योजना का किस्त विशेष अवसरों पर दिया जाता है, ताकि आप जरूरत में उपयोग कर सके। मुख्यमंत्री ने आगामी होली त्यौहार के लिए लोगों को शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रायपुर जिले के अभनपुर विधानसभा के ग्राम तामासिवनी में आयोजित भेंट-मुलाकात में की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं
1. ग्राम तामासिवनी में उप-स्वास्थ्य केंद्र हेतु नया भवन बनवाया जायेगा।
2. ग्राम पारागांव तथा चंपारण में भी उप-स्वास्थ्य केंद्र हेतु नया भवन बनवाया जायेगा।
3. ग्राम मिलाई में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी।
4. पटेवा से डोंगीतराई पिपरीद सोनसिल्ली मार्ग का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जायेगा।
5. भेलवाडीह- उपरवारा ग्रामीण मार्ग का भी चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जायेगा।
6. ग्राम घोरमट्टी और तर्रा में पूर्व माध्यमिक शाला प्रारंभ की जायेगी।
7. शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा की क्षमता 30 बिस्तर से बढ़ाकर 50 बिस्तर की जायेगी।
8. ग्राम कुरु तथा ग्राम डोमा में नया उप-स्वास्थ्य केंद्र खोला जायेगा।
9. ग्राम छटेरा (आरंग) में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जायेगा।
10. तामासिवनी में कॉलेज की स्वीकृती।
11. गोबरा नवापारा मे मुक्तिधाम का निर्माण।
भेंट-मुलाकात📍अभनपुर विधानसभा
आप सबके साथ कुछ पल साझा कर रहा हूँ. pic.twitter.com/5vns4scDNw
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 11, 2023