‘राजिम माघी पुन्नी मेले’ का नाम बदला! विष्णुदेव कैबिनेट का बड़ा फैसला

By : hashtagu, Last Updated : February 9, 2024 | 9:09 pm

रायपुर। अब राजिम माघी पुन्नी मेले (Rajim Maghi Punni Fair) का नाम बदल दिया गया है। कैबिनेट बड़ा निर्णय लेते हुए इसे राजिम कुंभ कल्प (Rajim Maghi Punni Fair) का नाम दिया है। यह निर्णय विधानसभा में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। सरकार ने राजिम कुंभ (कल्प) मेले को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। इस बैठक में राजिम के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक वैभव को फिर से स्थापित करने के लिए इस फैसले को जरूरी बताया गया है। कैबिनेट बैठक में जल की शुद्धता बनाए रखने के लिए भारत सरकार द्वारा जल संशोधन विधेयक 2023 के संबंध में विधानसभा में संकल्प लाने का निर्णय लिया गया।

28 फरवरी से आयोजन होगा

धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि राजिम में राजिम कुंभ कल्प आयोजन 28 फरवरी से 8 मार्च तक होगा। हाल ही में मंत्री ने गरियाबंद, रायपुर, धमतरी जिले के अधिकारी कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि और मेला समिति के सदस्ययों के साथ बैठक की है।

इस बार राजिम कुंभ कल्प को इस बार रामोत्सव के रूप में मनाने की तैयारी है। सरकारी अधिकारियों को निर्देश हैं कि आयोजन में राजिम कुंभ की भव्यता दिखे। राजिम मेले में इस दौरान तीन पुण्य स्नान होंगे। देशभर से बड़ी संख्या में नागा साधु संत भी कुंभ में आयेंगे। भाजपा की सरकार आने से पहले कांग्रेस के कार्यकाल में राजिम कुंभ का नाम बदलकर माघी पुन्नी मेला कर दिया गया था। अब भाजपा की सरकार पांच साल बाद राजिम कुंभ को भव्यता से आयोजित करने जा रही है।

यह भी पढ़ें : BJP के नेताओं ने कहा-बजट ‘चहुंमुखी विकास-जनकल्याण’ को गति प्रदान करके जनाकांक्षाओं की पूर्ति का दस्तावेज़

यह भी पढ़ें : ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा करने वाला बजट-डिप्टी CM विजय शर्मा