Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के माओवादी प्रभावित बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सली हिंसा की खबर सामने आई है। आवापल्ली थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह नक्सलियों ने गश्त कर रहे सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट कर दिया। हमले में CRPF की 229वीं बटालियन के दो जवान घायल हो गए हैं। फिलहाल इलाके में दोनों ओर से फायरिंग जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, CRPF की टीम आवापल्ली–बासागुड़ा मार्ग पर रोड सिक्योरिटी ऑपरेशन (RSO) पर निकली थी। जब टीम तिमापुर और मुरदण्डा के बीच पहुंची, तभी नक्सलियों द्वारा पहले से बिछाया गया IED विस्फोट हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
विस्फोट के तुरंत बाद जवानों को प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर बीजापुर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अधिकारियों के अनुसार, दोनों जवानों की हालत फिलहाल स्थिर है।
घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान (सर्च ऑपरेशन) शुरू कर दिया है। सुरक्षाबल यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि आसपास कोई और IED डिवाइस या नक्सली गतिविधि न छिपी हो। पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और उच्च स्तरीय निगरानी जारी है।