सुकमा, छत्तीसगढ़। सुरक्षाबलों को नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा (Sukma) में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मेट्टागुड़ा कैम्प क्षेत्र में चलाए गए सघन सर्च ऑपरेशन में नक्सलियों के द्वारा जंगलों और पहाड़ियों में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और लोहे की सामग्री बरामद की गई है।
सूत्रों के अनुसार, 23 अगस्त को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद 203 कोबरा बटालियन, 241 बस्तर बटालियन (CRPF) और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया।
टीम ने ग्राम बोटेलंका, ईरापल्ली, कोईमेंटा पहाड़ी और दारेली के आसपास गहन सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान कोईमेंटा पहाड़ी इलाके में छिपाकर रखे गए कंट्रीमेड हथियार, विस्फोटक और अन्य संदिग्ध उपकरण बरामद किए गए।
अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों ने यह सामग्री सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से छिपाकर रखी थी। लेकिन समय रहते यह सामान पकड़ में आ गया और एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया।
बरामद सामान को सुरक्षा बलों ने पूरी सावधानी से कब्जे में लिया है और आगे की जांच जारी है। लगातार हो रही ऐसी कार्रवाइयों से नक्सलियों के इरादों पर पानी फिरता नजर आ रहा है और इलाके में सुरक्षाबलों का दबदबा लगातार बढ़ रहा है।