‘हिड़मा’ के मुठभेड़ में ‘ढेर’ की आशंका के बीच ‘नक्सलियों’ ने लगाया ‘हवाई हमले’ का आरोप

By : madhukar dubey, Last Updated : January 11, 2023 | 10:26 pm

छत्तीसगढ़। (Chhattisgarh-Telangana) छत्तीसगढ़-तेलांगना राज्य की सीमा पर मुठभेड़ की सूचना है। माओवादी कमांडर हिड़मा (Hidma) मुठभेड़ में ढेर होने की आशंका है। लेकिन इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। उधर, हैदराबाद यानी तेलंगना की पुलिस एक प्रेस रिलीज के जरिए दावा कर रही है कि मुठभेड़ में मारा गया नक्सली हिड़मा ही है। लेकिन अभी उसकी पहचान यहां छत्तीसगढ़ की फोर्स करेगी। बहरहाल, अभी इस पर संस्पेंस बरकरार है।

इधर, नक्सली के कैम्प पर हमले और नक्सली कमांडर हिड़मा के मारे जाने की खबर के बीच माओवादियों ने प्रेस नोट जारी किया है। सुकमा दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव गंगा ने जारी प्रेस नोट में एक बार फिर हवाई बमबारी का आरोप लगाया है। दक्षिण बस्तर के पामेड़, किस्टारम सरहदी इलाकों के मड़कनगुड़ा मेट्टागुड़ा, बोट्टेतोंग, साकिलेर, मड़पादुलेड, कन्नेमरका, पोट्टेमंगुम, बोत्तलंका, रासापल्ली, और एर्रापाड़ गांव, जंगल पहाड़ों को निशाना बनाकर ड्रोन, हेलिकॉप्टरों द्वारा तेलंगाना व छत्तीसगढ़ के पुलिस समन्वय में हवाई बमबारी करने का लगाया आरोप। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घोषणा किया है 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले माओवादी पार्टी को जड़ से मिटाएंगे। इसी योजना के अंतर्गत हवाई बमबारी का लगाया आरोप, इस तरह हवाई हमले को लेकर आदिवासी ग्रामीणों में भय का वातावरण बना हुआ है, खेतों में काम करने में डर रहे हैं।

Nksali Parcha111

सूत्रों के मुताबिक मारा गया नक्सली कमांडर हिड़मा ही है। बताया जा रहा है कि, प्रदेश के सुकमा-बीजापुर और तेलंगाना राज्य की सरहद इलाकों में मुठभेड़ जारी है। माओवादी कमांडर हिड़मा की बटालियन के साथ जवानों की मुठभेड़ चलने की खबर सामने आ रही है।

ऐसा बताया जा रहा है कि, इस मुठभेड़ में कई नक्सली ढेर हुए हैं। फिलहाल मामले की अब तक कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार, तेलंगाना, सुकमा-बीजापुर जिले की सरहद पर भारी संख्या में माओवादी मौजूद थे। इसी सूचना के आधार पर दोनों राज्यों के जवानों और ग्रेहाउंड फोर्स को मौके के लिए निकाला गया था। जवानों को आता देख माओवादियों ने फायर खोल दिया। दोनों तरफ से हुई इस मुठभेड़ में ६ जवान घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि, सभी की स्थित अभी ठीक है। इधर, घायल जवानों को लेने जा रहे चॉपर पर भी माओवादियों ने गोलियां बरसाईं हैं। जिससे एक पायलट को गोली लगी है। चॉपर को सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित एलमागुंडा कैंप में उतारा गया है। वहीं हैदराबाद पुलिस के एक काफी को सुकमा एपसी ने फर्जी करार दिया है।