नए साल पर नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम
By : madhukar dubey, Last Updated : January 1, 2025 | 9:58 pm
बीजापुर/। नए साल के पहले दिन सुरक्षा बल के जवान माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल (Security forces foil the nefarious plans of Maoists)करने में सफल रहे. सीआरपीएफ 168 बटालियन एवं थाना बासागुड़ा की टीम ने तिमापुर दुर्गा मंदिर गौठान के समीप पगडंडी मार्ग पर लगाए गए 08 नग आईईडी को बरामद कर नष्ट (08 pieces of IED recovered and destroyed)किया.नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए 8 नग आईईडी लगाया था. इसमें 03-03 किग्रा के 2 प्रेशर आईईडी था. सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं सूझबूझ से माओवादियों के नापाक इरादों को विफल किया गया. कोबरा 205 की बीडी टीम ने आईईडी को मौके पर सुरक्षित नष्ट किया।
यह भी पढ़ें: बम्लेश्वरी मंदिर में उमड़ी भीड़, नए साल के पहले दिन पहुंचे एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु