प्रदेश में बनेगी नई औद्योगिक नीति-मंत्री देवांगन

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा है कि प्रदेश में नई औद्योगिक नीति बनाई जाएगी।

  • Written By:
  • Updated On - March 6, 2024 / 11:58 PM IST

सी. आई. आई. के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए उद्योग मंत्री

रायपुर। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन (Commerce and Industry Minister Lakhan Lal Dewangan) ने कहा है कि प्रदेश में नई औद्योगिक नीति (New industrial policy) बनाई जाएगी। जिससे प्रेदश में नवीन उद्योग धंधा स्थापित हो और यहां के निवासियों को आजीविका के लिए काम मिल सके। उद्योग मंत्री देवांगन आज जोरा स्थित एक निजी होटल में आयोजित कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इण्डस्ट्री (सी.आई.आई.) छत्तीसगढ़ की वार्षिक बैठक में शामिल हुए। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में उद्योग स्थापित होने से यहां के लोगों का नियोजन होगा। राज्य सरकार आगामी 5 वर्ष के लिए ऐसी औद्योगिक नीति (वर्ष 2024-2029) बनाएगी जिससे प्रदेश में उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों का भी ध्यान रखा जाएगा। देश के प्रधानमंत्री भी चाहते है कि युवाओं को अधिक से अधिक काम मिले जिससे उनके जीवन स्तर में बदलाव आ सके। सी.आई.आई के प्रदेश अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष आशिष श्राफ ने उद्योग मंत्री का इस सम्मेलन में पधारने पर उनके प्रति आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें : दस्तावेज की कमी को आधार बनाते हुए हितग्राही को वापस न लौटाएं-मंत्री देवांगन की हिदायत