नवा रायपुर बनेगा राष्ट्रीय हेल्थकेयर कैपिटल, 5000 बेड की मेडिकल सिटी तैयार

By : hashtagu, Last Updated : November 30, 2025 | 5:26 am

रायपुर: नवा रायपुर में विकसित की जा रही ‘मेडिसिटी’ (Medicity) परियोजना मध्य भारत में स्वास्थ्य क्रांति का प्रतीक बन रही है। 200 एकड़ क्षेत्र में बन रही इस मेडिकल सिटी में 5000 बेड की सुविधा होगी और यह न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि ओडिशा, मध्यप्रदेश, झारखंड, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के लोगों के लिए अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बनेगी।

मेडिसिटी केवल स्वास्थ्य सुविधाओं का केंद्र नहीं होगी, बल्कि रोजगार और आर्थिक गतिविधियों का भी बड़ा केंद्र बनेगी। स्वास्थ्य, फार्मा, वेलनेस, मेडिकल एजुकेशन और सपोर्ट सर्विसेज में हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। आसपास किफायती आवास और व्यवसायिक अवसर भी विकसित होंगे।

श्रीसत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल और बालको कैंसर हॉस्पिटल जैसे प्रतिष्ठित संस्थान पहले से ही नवा रायपुर को मजबूत मेडिकल आधार दे रहे हैं। बाल हृदय और कैंसर उपचार में ये अस्पताल राष्ट्रीय पहचान रख चुके हैं, जिससे मेडिसिटी की उपयोगिता और बढ़ जाती है।

नवा रायपुर एयरपोर्ट और रेलवे की उत्कृष्ट कनेक्टिविटी इसे मेडिकल टूरिज्म का नया हब बना रही है। हर वर्ष 7 करोड़ से अधिक यात्री इस रूट का उपयोग करते हैं। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के शुरू होने के बाद विदेशी मरीजों की संख्या में भी तेजी आएगी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “नवा रायपुर मेडिसिटी आने वाले वर्षों में पूरे क्षेत्र को आधुनिक, सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी। यह छत्तीसगढ़ की आर्थिक, स्वास्थ्य और सामाजिक प्रगति का नया इंजन बनेगी।”