NIA छापामारी: नक्सल संगठन संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश

By : dineshakula, Last Updated : June 14, 2024 | 4:39 pm

रायपुर १४ जून:  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सर्च आपरेशन का आयोजन किया है। इस छापेमारी का कार्य गरियाबंद जिले के मैनपुर इलाके में गुरुवार को शुरू हुआ। एनआईए ने 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली आईडी हमलों के संदिग्धों के ठिकानों की तलाशी की थी।

नक्सल संगठन के संदिग्धों के परिसर से मोबाइल फोन और 2,98,000 रुपये नकद जब्त किए गए।

 

बताया जा रहा है कि एनआईए ने 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान एक पोल पार्टी के काफिले पर नक्‍सली आइईडी हमले के सिलसिले में छत्तीसगढ़ में कई स्थानों की तलाशी ली। NIA की टीमों ने मामले में अपनी जांच के तहत गांव बड़ेगोबरा, पीएस मैनपुर, जिला गरियाबंद के नक्सल प्रभावित इलाके में छह संदिग्धों के परिसरों पर व्यापक तलाशी ली। प्रतिबंधित सीपीआइ (माओवादी) संगठन के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन के ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू)/समर्थकों के रूप में काम करने वाले संदिग्धों के परिसरों से तलाशी के दौरान कई मोबाइल फोन और 2,98,000 रुपये नकद जब्त किए गए।