BJP नेता रतन दुबे हत्याकांड को लेकर NIA का छापा! नक्सल कनेक्शन की जांच

By : hashtagu, Last Updated : September 28, 2024 | 12:42 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले (Naxal affected Kanker district) में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी छापेमारी की कार्रवाई की। सुबह से चार अलग-अलग स्थानों पर NIA की टीम ने छापा मारा, जिसमें एक स्थानीय पत्रकार के निवास पर भी दबिश दी गई है। इस कार्रवाई के तहत नक्सलियों के साथ संभावित संबंधों की जांच की जा रही है। मामले में बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

भाजपा नेता की हत्या से जुड़े मामलों में चल रही जांच

यह कार्रवाई नक्सल मामलों और भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या की जांच से जुड़ी है। इससे पहले भी, पिछले महीने NIA ने कांकेर और बस्तर संभाग के कई इलाकों में छापेमारी की थी, जहां से कई आपत्तिजनक दस्तावेज और नकदी बरामद किए गए थे।

किन-किन स्थानों पर मारे गए छापे?

NIA की टीम ने कांकेर के मुजालगोंडी, कलमुचे, आमाबेड़ा और जिवलामारी गांवों में छापेमारी की है। यह इलाके नक्सल गतिविधियों के नाम से जाने जाते हैं। एजेंसी यहां नक्सली नेटवर्क से जुड़े सुराग तलाश रही है। इससे पहले हुई छापेमारी के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था, जिनके पास से मोबाइल फोन, दस्तावेज और नगदी जब्त की गई थी।

यह भी पढ़ें : मुशीर खान को कार दुर्घटना में चोट लगने की खबर, मुंबई के ईरानी कप मैच से बाहर