पेरिस पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली नित्या श्री अर्जुन अवॉर्ड से होंगी सम्मानित
By : madhukar dubey, Last Updated : January 2, 2025 | 11:35 pm
बता दें, कोच राहुल पांडेय की शिष्या नित्या श्री ने पेरिस 2024 पैरालंपिक में महिला एकल श्रेणी से भारत के लिए कांस्य पदक(Bronze medal for India in women’s singles category) जीता था। वहीं गुरुवार नित्या का नाम अर्जुन पुरस्कार से होने वाले खिलाडिय़ों में दर्ज हो गया है. इसके बाद से कोट राहुल को लेकर देशभर में चर्चा तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार ने नए साल में डीजल की खरीद पर घटाया वैट टैक्स