‘सिटीजन चार्टर’ के पालन में फीसड्डी रायपुर SDM और तहसीलदार को नोटिस
By : hashtagu, Last Updated : August 12, 2024 | 6:49 pm
‘सिटीजन चार्टर’ का पालन करने का निर्देश दिया
दरअसल प्रदेश के शासकीय कार्यालयों में सिटीजन चार्टर लागू है। इसके तहत अलग-अलग आवेदन के निपटारे के लिए तिथि निर्धारित है, मगर देखा जा रहा है कि अधिकांश राजस्व कार्यालयों में सिटीजन चार्टर के निर्देशों को रद्दी की टोकरी में दाल दिया गया है। कमिश्नर कावरे ने SDM कार्यालय में राजस्व संबंधी विवादित-अविवादित प्रकरणों का जल्द निपटारा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये ताकि लंबित प्रकरणों की संख्या कम हो और लोगों को सहुलियत मिले। कावरे ने कार्यालयों में आने वाले लोगों की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनने और जल्द समाधान करने को कहा ताकि लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर ना काटना पड़े। उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर ही पक्षकार को बुलाया जाकर प्रकरणों पर त्वरित आदेश पारित करें। संभागायुक्त ने बटांकन के लिए अभियान चलाकर निपटारा करने और सीमांकन के प्रकरणों का समय-सीमा में समाधान करने के निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़ें :Chhattisgarh : दो IPS को मिला नया प्रभार
यह भी पढ़ें : भाजपा की तिरंगा यात्रा : छत्तीसगढ़ में चारों ओर ‘भारत माता’ के नारों की गूंज….VIDEO