अब ‘जल मिशन’ पर BJP छेड़ेगी ‘सियासी’ जंग!

BJP ने कांग्रेस पर अब एक नया दांव चलने की रणनीति बनाई है। इसमें केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना (Scheme run by central government) की पड़ताल जहां,

  • Written By:
  • Updated On - April 23, 2023 / 02:59 PM IST

छत्तीसगढ़। BJP ने कांग्रेस पर अब एक नया दांव चलने की रणनीति बनाई है। इसमें केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना (Scheme run by central government) की पड़ताल जहां, खामियां हैं, उन्हें उजागर करने का प्लान है। इसके पीछे कारण है कि ताकि चुनाव के दौरान जब पीएम मोदी की योजना के बारे प्रचार-प्रसार करना है। उस दौरान यह भी बताने की कोशिश होगी, भूपेश सरकार ने पीएम मोदी द्वारा संचालित योजनाओं को छत्तीसगढ़ में धरातल पर उतारने में लापरवाही की है। 

BJP  का यह भी कहना है कि कांग्रेस ने जानबूझकर केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं की। इसके कारण है कि पीएम मोदी की छवि को नकारात्मक बनाया जा सके। BJP का आरोप है कि यही वजह है कि गरीबों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाली केंद्र की पीएम योजना को यहां बंद कर दिया है। बीजेपी का कहना है कि 16 लाख गरीबों के आवास नहीं बन पाए। जबकि कांग्रेस सरकार के ही मंत्री टीएस सिंहदेव ने पीएम आवास नहीं बनने पर पंचायत विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, बीजेपी ने पीएम आवास बंद किए जाने के विरोध में प्रदेशव्यापी आंदोलन किया था।

इसके जवाब में कांग्रेस ने कहा था, सन 2011 के जनगणना के आधार पर पीएम आवास नहीं दिया सकता है। लेकिन पीएम आवास के हितग्राहियों के लिए भूपेश सरकार ने नया आर्थिक सर्वेक्षण करा रही है। इसके पूरे होने पर पीएम आवास दिया जाएगा। बहरहाल, ये तो केंद्र की एक योजना पर बीजेपी के आंदोलन की प्रतिक्रिया थी। इसके बाद बीजेपी का अगला कदम, केंद्र की जल जीवन मिशन होगा। इस मुद्दे को गर्मी के मौसम में कांग्रेस को घेरने की तैयारी है। क्योंकि जल जीवन मिशन की तमाम योजनाएं अभी धरातल पर नहीं उतर सकी है। जहां, बनी हैं, वहां सफल नहीं होने की बात सामने आ रही है। ऐसे में बीजेपी इसे भी मुद्दा बनाने की तैयारी में है।

आज बीजेपी ने अपने ट्विटर पर जल जीवन मिशन को लेकर पोस्टर वार छेड़ा है। लिखा, केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन का भूपेश सरकार ने प्रदेश में बुरा हाल कर दिया है। लोगों की समस्याओं को समझना तो दूर, निर्लज्ज कांग्रेस सरकार बस अपनी जेब भरने में लगी है। आज प्रदेश में जनता पानी के तरस रही है। प्रदेश को पिछड़ेपन में धकेल चुकी इस सरकार का सफाया निश्चित है।