अब नक्सल पर होगी बड़ी चोट : चार राज्य मिलकर चलाएंगे ज्वाइंट ऑपरेशन

By : madhukar dubey, Last Updated : February 21, 2025 | 6:46 pm

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ का बस्तर नक्सल(Bastar Naxal of Chhattisgarh) प्रभावित जिला है। यहां पर जवान लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रहे हैं, जिसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है। वहीं बस्तर आईजी ने बताया कि, अब निर्णायक लड़ाई शुरू हो चुकी है। सीपीआई माओवादी संगठन के सभी बड़े लीडरों की प्रोफाइल तैयार कर ली गई है जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि, सभी प्रतिबंधित माओवादी संगठनों को बड़े कैडर्स की प्रोफाइल तैयार कर ली गई है। ये सारी प्रोफाइल जिले के सभी थानों के पुलिस से साझा की जाएगी जिससे कि, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इसके लिए पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र, तिलंगाना, ओडिशा, आंध्र प्रदेश सभी इंटरस्टेट पुलिस के साथ मिलकर नक्सलियों के खिलाफ रणनीति तैयार की जाएगी।

चार राज्यों के साथ मिलकर किया जाएगा ज्वाइंट ऑपरेशन

चार राज्यों के बीच आपसी सहमति बनी है जिसके तहत ज्वाइंट ऑपरेशन (joint operation)किए जाएंगे। जो संगठन के लिए दवाई, खाना, हथियार और जरूरी सामान पहुंचाते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : भाजपा का दावा : दो चरणों के पंचायत चुनाव में भाजपा को 11 जिलों में स्पष्ट बहुमत, कहा-कांग्रेस खुद की इज्जत बचाने जीत के झूठे दावे कर रही