अब आई हब को लेकर छिड़ी सियासत, भूपेश ने क्यों कहा-थमा दिया झुनझुना
By : hashtagu, Last Updated : October 20, 2024 | 5:09 pm
जानिए क्या है इनोवेशन हब?
गुजरात की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी इनोवेशन हब खुलेगा, सरकार के माध्यम से युवाओं को नई दिशा देगी. ये नई टेक्नोलॉजी से लैस होगी- सरकार के माध्यम से नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा देगी, नवंबर महीने में शुरू होगा।
साय सरकार ने गुजरात इनोवेशन हब के साथ किया एमओयू
छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को नए अवसर प्रदान करने जा रही है नवाचार और उद्यमिता युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आई हब खोलने वाली है. रायपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में नवंबर से आई हब बनने वाली है. हजारों युवा आई हब से माध्यम से अपने नए विचार नए स्टार्टअप को पंख दे पाएंगे. बाकायदा 3 साल के लिए साय सरकार ने गुजरात इनोवेशन हब के साथ एमओयू किया है.इनोवेशन हब को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा आई हब युवाओं के लिए वरदान साबित होगी. युवाओं के नए विचारों को प्रोत्साहित करने का काम करेंगे।
इधर, भूपेश ने क्यों कहा थमाया झुनझुना
एक तरफ छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार युवाओं के नए विचारों को मंच देने जा रही है, लेकिन दूसरी ओर विपक्ष में बैठी कांग्रेस इस हब पर निशाना साथ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हब को झुनझुना बताया है तो वही पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा युवा लगातार मंत्रियों के बंगले में नौकरी के लिए भटक रहे हैं। हमारी सरकार में नौकरी निकली थी उसका नियुक्ति पत्र भी नहीं दे पा रहे हैं। क्या आई हब खोलेंगे.युवाओं को झांसे में लाकर सरकार भ्रष्टाचार कर रही है।
आधुनिक दौर के युवाओं को मंच प्रदान कर साय सरकार उनके नए विचारों को आई हब के माध्यम से आगे बढ़ाने का काम करने वाली है इसका फायदा आने वाले दिनों में युवाओं को कितना मिलेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन सरकार के ऐसे कामों से निश्चित ही युवाओं का मनोबल और आत्मविश्वास जरूर बढ़ता है।