अब जांच की ‘तराजू’ पर चावल घोटाला! दिल्ली से आई टीम
By : madhukar dubey, Last Updated : May 11, 2023 | 7:24 pm
केंद्रीय जांच एजेंसी में ये अधिकारी यहां पहुंचे
मीडिया रिपोर्टस से खबर मिली है, केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय ने चावल घोटाले की जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम गठित की है। इस टीम में एक सदस्य NIC से भी है। इस गठित टीम में एस आर मीना (DS, PD), राजेश कुमार पंडीर (US PD), अंकित त्यागी और राहुल हैं साथ ही NIC हैदराबाद से अन्नपूर्णा को भी शामिल किया गया है। बता दें कि वह NIC,IT हैदराबाद में टैक्निकल डायरेक्टर हैं। जानकारी के अनुसार यह टीम कल 10 मई को राजधानी पहुंच गई है। वहीं 11 मई और 12 मई को भी छत्तीसगढ़ में रहेगी। 12 मई की शाम यह टीम लौटेगी।
यह भी पढ़ें : टुटेजा समेत अन्य अफसरों के खिलाफ नहीं होगी CBI जांच!, याचिका खारिज